रिजल्ट. जैक की ओर से इंटर ऑर्ट्स का परीक्षा परिणाम किया गया जारी संवाददाता, जामताड़ा. जैक इंटर आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी हुआ. जामताड़ा जिले का रिजल्ट 94.08 प्रतिशत रहा. जिले भर में टाॅप टेन में कुल 13 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई. 10 छात्राएं टॉन टेन में शामिल हुई हैं. बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा की छात्रा काजल कुमारी ने 456 अंक (91.20%) प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. इसी प्रकार आरके सिंहवाहिनी प्लस टू स्कूल कुंडहित की छात्रा पायल झा ने 453 अंक (90.60%) प्राप्त कर जिला सेकेंड टॉपर बनीं. वहीं सिंहवाहिनी प्लस टू स्कूल कुंडहित के छात्र कल्याण मरांडी ने 450 अंक (90%) प्राप्त कर जिला थर्ड टॉपर बने व बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा की छात्रा मामूनी डे ने 448 अंक (89.60%) प्राप्त कर जिले में चौथे स्थान प्राप्त की. इंटर ऑर्ट्स में जिले भर में 4716 छात्र- छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 278 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं. 1983 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी, 2321 छात्र- छात्राएं द्वितीय श्रेणी, 133 छात्र- छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जामताड़ा टॉप टेन बारहवीं आर्ट्स 1. काजल कुमारी बालिका प्लस टू उवि जामताड़ा 456 91.20% 2. पायल झा आरके सिंहवाहिनी प्लस टू कुंडहित 453 90.60% 3. कल्याण मरांडी आरके सिंहवाहिनी प्लस टू स्कूल कुंडहित 450 90 % 4. मामूनी डे बालिका प्लस टू उवि जामताड़ा 448 89.60 % 5. पूजा पातर आरके प्लस टू उवि नाला 443 88.60 % 6. रूपू कुमारी बालिका प्लस टू उवि जामताड़ा 438 87.60% 7. सोमा मंडल आरके प्लस टू उवि नाला 432 86.40 % 8. रुद्र प्रताप सिंह प्लस टू उवि बुनियादी मेझिया 430 86 % 9. अभिषेक मंडल प्रो. प्लस टू स्कूल, चैनपुर 425 85 % 9. मुस्कान कुमारी बालिका प्लस टू उवि जामताड़ा 425 85 % 10. सुनीता मंडल रा. प्लस टू उवि मिहिजाम 424 84.80 % 10. तमन्ना परवीन कस्तूरबा विद्यालय नारायणपुर 424 84.80 % 10. नेहा मंडल आरके प्लस टू उवि नाला 424 84.80 %
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है