23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

नाला. दलाबड़ गांव स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित नवकुंज विष्णु महायज्ञ सह श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी.

नाला. नाला सिंचाई कॉलोनी के समीप दलाबड़ गांव स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित नवकुंज विष्णु महायज्ञ सह श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों कन्याएं गाजे बाजे, हरिनाम संकीर्तन के साथ भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई. गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर कुरुली नदी से पैदल कलश यात्रा में शामिल हुईं. मौके पर विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से शुद्धिकरण के पश्चात गंगा का हवन पूजन किया गया. कलश स्थापना के लिए समस्त वैदिक कर्मकांड के पश्चात मंगल कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप परिसर तक लाया गया. दलाबड़, नाला, चालेपाड़ा आदि गांव भक्ति के रंग में सराबोर होता रहा. यज्ञ स्थल पहुंचने के बाद मंगल कलशों को यज्ञ मंडप के चारों ओर स्थापित की गई, इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. अनुष्ठान के अवसर पर शंख ध्वनि अखंड हरिनाम संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बनारस के आचार्य परमात्मा पांडेय के सानिध्य में वैदिक नियमानुसार महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा. मौके पर आशीष तिवारी, गणेश मित्र, निभाई घोष, जीतेन माजि, धरम माजि, दयामय मंडल, तापस भट्टाचार्य, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, पंकज झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel