संवाददाता, जामताड़ा. सावन के पावन माह को देखते हुए जामताड़ा के पोसोई मोड़ पर ग्लाइको पाइप कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता, बार काउंसिल के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर तरुण कुमार गुप्ता ने कहा सावन महीना बाबा भोलेनाथ का सबसे पवित्र माह है. धनबाद-साहिबगंज हाइवे से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देवघर, सुल्तानगंज की ओर जाते हैं. उनके लिए यह सेवा शिविर लगाया गया है. बताया कि पूरे सावन महीने तक इस शिविर में प्रत्येक दिन कांवरियों को चना-गुड़, शरबत, गर्म पानी आदि की निशुल्क सेवा दी जायेगी. बार काउंसिल के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने कहा झमाझम बारिश के बीच भी कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ महान कार्य है. यह न केवल पुण्य का अवसर है, बल्कि हमारे सामाजिक कर्तव्यों का प्रतीक भी है. उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कहा कि इस तरह के सेवा कार्य में सबको आगे आना चाहिए. क्योंकि कांवरियों की सेवा करना बाबा भोले की सेवा के समान है. मौके पर राकेश गुप्ता, रमेश राउत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है