25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजीबीवी की छात्राओं ने जल संरक्षण का दिया संदेश

नारायणपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं ने शुक्रवार को जल संरक्षण थीम पर नाटक मंचन किया.

नारायणपुर. प्रखंड के चंदरपुर गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं ने शुक्रवार को जल संरक्षण थीम पर नाटक मंचन किया. इनका नेतृत्व वार्डन रीना रोजलीन मुर्मू ने किया. नाटक में जल के महत्व और संरक्षण के बारे में सुंदर चित्र बनाया. पेंटिंग से बच्चियों ने जल है तो जीवन है, जल संरक्षण जरूरी है का संदेश देने का भरपूर प्रयास किया. केजीबीवी की छात्राएं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, जल के महत्व के बारे में जागरूक हैं. वहीं बालिकाओं ने तख्तियों पर स्लोगन लिखकर जल संरक्षण का संदेश दिया. स्लोगन में जल की बचत के लिए विभिन्न तरीकों पर भी प्रकाश डाला, जैसे नदी और तालाबों को साफ रखना, वर्षा जल संचयन, सिंचाई के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग, पानी की बर्बादी को रोकना. वहीं प्रतियोगिता में आशा रजवार, राजनंदनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, विद्युती कुमारी, लक्ष्मी मंडल, तनु कुमारी, खेमिया कुमारी, शंका कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वार्डन ने सभी को पुरस्कृत किया. मौके पर अध्यापिका प्रतिमा कुमारी, पुष्पा मुर्मू, सिंपल कुमारी, कांची हांसदा, धनी हांसदा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel