कुंडहित. थाने में नवपदस्थापित एएसआइ दिलीप कुमार चौधरी अपने सहकर्मियों के साथ हाथ में कुदाल लेकर बरमसिया मोड़ के समीप आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क की मरम्मत की. महिनों से वाहनों के आवागमन को चुनौती दे रहे जानलेवा गड्ढे को भरते नजर आए. एएसआइ और पुलिस कर्मियों को सड़क का गड्ढा भरते देख बरमसिया मोड़ के लोग चर्चा करने लगे. हालांकि बाद में स्थानीय लोग भी पुलिस कर्मियों के साथ गड्ढा भरने लगे. एएसआई श्री चौधरी ने बताया कि काफी समय से मुख्य सड़क का गड्ढा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा था और आवागमन को चुनौती दे रहा था. हमारे थोड़े से प्रयास से महज कुछ देर में ही गड्ढा भर दिया गया. कहा कि हम सभी अगर प्रयास करें तो हमारे आसपास मौजूद छोटी-मोटी समस्याएं आसानी से खत्म हो सकती है. हालांकि आजकल लोग हर छोटे बड़े काम के लिए सरकार, प्रशासन पर आश्रित नजर आते हैं. जिससे छोटी-मोटी समस्याएं भी धीरे-धीरे बड़ी समस्याओं में तब्दील हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है