26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर संगठनों ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान

झारखंड राज्य रसोइया संयोजिका यूनियन जिला शाखा की बैठक हुई. सीटू के राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेटपरस्त है. मजदूर विरोधी कानून के साथ-साथ जन विरोधी नीति अपना रही है.

संवाददाता, जामताड़ा. सीआईटीयू से संबंद्ध झारखंड राज्य रसोइया संयोजिका यूनियन जिला शाखा की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मकिना बीवी ने की. बैठक में सर्वप्रथम अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों सहित विमान कर्मियों एवं मेडिकल छात्रों के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी. उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष सह सीटू के राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेटपरस्त है. कॉरपोरेट के मुनाफा के लिए नए-नए मजदूर विरोधी कानून के साथ-साथ जन विरोधी नीति अपना रही है, जिसके चलते पूरे देश की जनता तबाह है. खासकर मजदूर वर्ग में इतना असंतोष है कि मजदूर संगठनों के संयुक्त मंचों द्वारा 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की गयी. इसमें चारों लेबर कोड को समाप्त करने सहित 17 सूत्री मांगों को रखा गया है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मंडल तथा मैना सिंह ने भी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. विद्यालय में मिड डे मील के प्रबंधन में हो रही कठिनाइयों के समाधान को लेकर चर्चा की. सीटू के नेता चंडी दास पुरी ने कहा कि रसोइया काफी कम मानदेय भोगी कर्मी हैं. जिन्हें न्यूनतम मजदूरी तक भी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि रसोइया संयोजिका की लड़ाई को तेज करने के लिए और अधिक संगठित होना होगा. मकिना बीवी ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल करने के लिए हम संगठन के निर्देश पर सड़क पर उतरकर अपनी जवाबदेही को पूरा करेंगे. मौके पर जिला सचिव नूरजहां बीबी, संध्या देवी, आरती देवी, भवानी किस्कू, नूनीवाला देवी, ललिता देवी, समा बाउरी, लक्ष्मी प्रिया देवी, शकुंतला देवी, मंगल सिंह, शरमिला बीबी, सुमित्रा देवी, निसोदी हेंब्रम, प्रमिला मुर्मू, काटिज मुर्मू, रसमणि सोरेन, विनोता देवी, सहित अन्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel