संवाददाता, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मुखिया/ ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. इसमें रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू-अर्जन से जुड़े कार्यों की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने बताया कि उक्त परियोजना के तहत 28 मौजा में से 19 मौजा का पंचाट बन गया है. सभी लोगों को वाउचर दे दिया गया है. परियोजना के लिए कुल 28 ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. आप लोगों से अपील है कि रैयतों से बातचीत कर वाउचर जमा करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. अगर कोई समस्या है तो हमें बताएं, समाधान किया जायेगा. आप लोगों को वाउचर सत्यापित करना है. अप्रूव होने पर ही मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सड़क बनने से आपके क्षेत्र का विकास होगा. वाउचर जमा करवाने में तेजी लाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. 90 प्रतिशत वाउचर जमा हो जाने पर जिला प्रशासन आप लोगों को सम्मानित करेगा. उन्होंने अधिकारियों को उक्त परियोजना में आ रही अड़चनों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक नंदन, साइट इंजीनियर ऋषिकेश आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है