26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वामपंथियों ने फिलिस्तीन पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की

वामपंथियों ने शहर के सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. वामपंथी नेता सुरजीत सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया की तमाम शांतिप्रिय जनता इजरायल की इस बर्बरता के खिलाफ है.

संवाददाता, जामताड़ा. शहर के सुभाष चौक पर जामताड़ा की विभिन्न वामपंथी पार्टियों की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य निमाई राय ने की. वक्ताओं ने इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही बताया गया कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के इशारे पर इजरायल जिस तरह से निर्दोष फिलिस्तीन की जनता पर हमले कर रहा है्, वह काफी चिंताजनक है. सिर्फ इतना ही नहीं फिलिस्तीन के 55000 से अधिक निर्दोषों की हत्या कर दी गयी. आज पूरे विश्व में अमेरिका अपना प्रभुत्व कायम करने के लिए इसराइल को अगुआ बना कर गाजापट्टी पर अपना अधिकार जमाना चाहता है, क्योंकि पूरा गाजापट्टी का इलाका खनिज तेल और कीमती खनिज पदार्थों का भंडार है. उस पर अपना कब्जा जमाने के लिए यह कदम अमेरिका द्वारा किया जा रहा है. राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा ने फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के बारे में कहा कि पूरी दुनिया में आज अमेरिका अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इसराइल जैसे अपने पिट्ठू देश को आगे कर रहा है. कहा कि हमारे देश के ही नहीं, पूरी दुनिया की तमाम शांतिप्रिय जनता इजरायल की इस बर्बरता के खिलाफ है. हम तमाम वामपंथी एवं जनवाद पसंद प्रगतिवादी शांतिप्रिय जनता से अपील करना चाहते हैं कि एकजुट होकर ऐसी बर्बरता का हम विरोध करें और अमन चैन के लिए अपने नारे को बुलंद करें. वहीं जिला कमेटी सदस्य चंडीदास पुरी, जिला कमेटी सचिव सुजीत कुमार माजी, लखन लाल मंडल, सीपीआई माले के देबू चौधरी ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर अशोक भंडारी, भरत भंडारी, अशोक रवानी, तुलसी महतो, पांचु भंडारी, दुबराज भंडारी सहित अन्य वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel