जामताड़ा कोर्ट. डालसा की ओर से सदर अस्पताल में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. पीएलवी अमित मिश्रा और राजेश दत्त ने लोगों को नालसा के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 से निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने, मोटर दुर्घटना दावा, वाद निशुल्क दायर करने, मुआवजा राशि के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी दी. बताया कि सदर अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा जांच के लिए प्रत्येक महीना के 25 से लेकर 27 तारीख के बीच में कैंप लगाया जाता है. इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चों का निबंधन, सर्टिफिकेट बनाने सिविल सर्जन की उपस्थिति में कराया जाता है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है