फतेहपुर. फतेहपुर में रथयात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. पुजारी उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फतेहपुर में रथयात्रा का आयोजन प्राचीन काल से होता आ रहा है. पहले यह यात्रा बैलगाड़ी के माध्यम से निकाली जाती थी. बाद में काठ का रथ बनाया गया और अब आधुनिकता के साथ परंपरा को जोड़ते हुए लोहे का रथ तैयार किया गया है. बताया कि इस वर्ष का रथ आकर्षक सजावट के साथ नगर भ्रमण करेगा. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं पूजन के बाद रथ पर विराजमान कर पूरे बाजार में शोभायात्रा निकाली जाएगी. पश्चात रथ यात्रा पुनः मंदिर वापस आएगी. रथयात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है