26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम व अबुआ आवास के बहाने ऊंचे दाम में बालू बेच रहे हैं माफिया

नारायणपुर. हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीओ ने अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर किया जब्त प्रतिनिधि, नारायणपुर. राज्यभर में बालू पर एनजीटी की रोक और एसपी राजकुमार मेहता के सख्त निर्देशों के बाद भी हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र से गुजर रही अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को सीओ देवराज गुप्ता ने हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर के पास जामताड़ा की ओर से आ रहे अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. दोनों ट्रैक्टर को सीओ ने नारायणपुर थाना को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. विदित हो जिले के एसपी राजकुमार मेहता ने अपने बैठकों में यह स्पष्ट कर दिया था कि एनजीटी की रोक के बाद जिले में किसी भी प्रकार का अवैध बालू कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा. इसके बावजूद भी जामताड़ा की ओर से कई ट्रैक्टर अवैध बालू लोड नारायणपुर पहुंच रहे थे. इस पर जब पुलिस ने नरमी बरती तो अंचल अधिकारी ने अपने तेवर सख्त कर दिए और सोमवार को हाइवे पर खुद पेट्रोलिंग करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि बालू के कारोबारी अवैध रूप से बालू का परिवहन और बिक्री कर रहे हैं. इस गोरख धंधे के माहिर अबुआ आवास और पीएम आवास जैसी योजनाओं के नाम पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 3000 से 3500 रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू बेच रहे हैं. गरीबों के आवास का बहाना बनाकर बालू माफिया बड़े ही चालाकी से बालू को नारायणपुर में ऊंची कीमतों पर बेच रहे हैं. अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता ने कहा कि सरकार के नियमों का अनुपालन सभी को करना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगा. अवैध कारोबार करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होगी. हालांकि मंगलवार तक थाना में ही दोनों ट्रैक्टर थे. देर शाम तक ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए लोग मान मनोबल और पैरवी में लगे हुए थे. सूत्रों से के अनुसार बालू के इस गोरख धंधे में नारायणपुर के एक सफेदपोश का संरक्षण मिला हुआ है. नेताजी सेटिंग गेटिंग करने में माहिर है. बालू कारोबारियों से उनकी अच्छी खासी बनती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel