प्रतिनिधि, जामताड़ा. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अभिनव पहल “द्वारे राशन” अब केवल अनाज तक सीमित नहीं रहा. सलानपुर ब्लॉक के लोगों को जगन्नाथ मंदिर, दीघा का पवित्र महाप्रसाद घर-घर पहुंचाया जा रहा है, जिससे आम लोगों में धार्मिक भावना और हर्ष व्याप्त है. इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को रूपनारायणपुर के पिठकेयारी क्षेत्र से हुई, जहां एक सरकारी राशन दुकान में प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन बीडीओ देबांजन विश्वास ने किया. उनके साथ पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद के कार्याध्याक्ष मो आरमान व समाजसेवी भोला सिंह मौजूद रहे. बीडीओ ने कहा कि इस पहल से आध्यात्मिक अनुभूति भी अब राज्य की योजनाओं का हिस्सा बन गयी है. महाप्रसाद वितरण के पहले चरण में दर्जनों परिवारों को पैकेट सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है