जामताड़ा. माझी परगना सरदार महासभा की जिला स्तरीय बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने की. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी बाबा हराधन मुर्मू, समाज के जानकार लेबेन हांसदा, देवशरण मुर्मू के अलावा गांव के मांझी हाड़ाम, नाइकी, पाराणिक, भोद्दो, कुडाम नाइकी आदि पदधारी थे. मई के पहले एवं दूसरे सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों में बैठक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. सभी लोगों को प्रखंड स्तर पर बैठक की जिम्मेवारी दी गयी. प्रखंडस्तर पर बैठक करने के बाद जिला स्तर पर वृहत बैठक कर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विगत दिनों सरकार की ओर से संताल सिविल रूल 1946 तथा संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 के विषय पर समीक्षा की जा रही है. यह भी निर्णय लिया गया कि 30 जून हूल दिवस के पहले प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा. मौके पर नाजिर सोरेन, परेश मरांडी, सुनील मुर्मू, डॉक्टर सोरेन, सर्जन टुडू, कालेश्वर मरांडी, सुशील मरांडी, रूपलाल हांसदा, दरोगा मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है