26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय के उपयोग के लिए लोगों को करें जागरूक : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक हुई. डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का उद्देश्य गांवों को खुले शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखना है. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव बनाना है. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जितने भी पैरामीटर हैं, उसमें अपेक्षित सुधार लाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ओडीएफ प्लस के 07 घटकों खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखना, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. बैठक में बताया गया कि जिले के 1042 गांव ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं. ओडीएफ प्लस मॉडल (5 स्टार) विलेज के रूप में जिले के 248 ग्राम को डिक्लेयर किया गया है, जिस पर डीसी ने कहा कि जितने भी शौचालय बने हुए हैं, उसका उपयोग लोग करें इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाएं. लोगों में जागरुकता की कमी के कारण इसका समुचित उपयोग नहीं हो पाता है. आवश्यकता के अनुरूप शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ठोस एवं तरल कचरा अवशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी हाल में किसी भी स्तर पर ना हो. प्रखंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की जानकारी ली. बताया कि फतेहपुर में भूमि संबंधित अड़चन है, जबकि जामताड़ा में 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है. शेष प्रखंडों में ये बनकर तैयार है. ग्राम पंचायत लेवल में सेग्रेशन शेड के निर्माण की जानकारी ली. बताया गया कुल लक्ष्य 118 में से 34 का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं 26 अंडर कंस्ट्रक्शन है. डीसी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी अमित कुमार महतो, बीडीओ प्रवीण चौधरी, जमाले राजा, आकांक्षा कुमारी, मुरली यादव, प्रेम कुमार दास, जिला समन्वयक एसबीएम अनुज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel