26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाबों में बाल मजदूरी नहीं हो, इसे करें सुनिश्चित: डीसी

ढाबों में बाल मजदूरी नहीं हो, इसे करें सुनिश्चित: डीसी

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने श्रम, नियोजन, कौशल विकास और उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने श्रमिकों के निबंधन, छात्रवृत्ति, मातृत्व प्रसुविधा, अंत्येष्टि सहायता और सुरक्षा किट योजनाओं की जानकारी ली. प्रवासी श्रमिकों के कम निबंधन पर नाराजगी जताई और तेजी लाने का निर्देश दिया. तकनीकी विभागों से कंस्ट्रक्शन वर्कर की डिटेल्स लेने को कहा. बाल मजदूरी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नियोजन एवं कौशल विकास की समीक्षा में 8720 बेरोजगार युवा निबंधित पाए गए, पिछले महीने रोजगार मेला में 148 युवाओं का चयन हुआ. कौशल विकास के 6 केंद्रों में से 2 चल रहे हैं. फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, देवघर में प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रखंड से 50 एसटी उम्मीदवारों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीएमएफएमई के तहत लंबित आवेदनों को 3 दिनों के अंदर निपटाने का निर्देश दिया गया. नाला में काजू प्रोसेसिंग प्लांट, जामताड़ा में बांस कारीगर और कुंडहित में हाथ से कांसा बर्तन प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई. कुंडहित में कांसा बर्तन बनाने वाले कारीगरों की सूची और उनके काम के जीआई टैगिंग के लिए आवेदन करने को कहा गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र शाह, महाप्रबंधक उद्योग दास कुमार एक्का, ईओडीबी प्रबंधक प्रहलाद कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel