जामताड़ा. सड़क सुरक्षा को लेकर जामताड़ा पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर शुक्रवार को जामताड़ा थाना गेट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया चालकों पर कड़ी नजर रखी गयी और सैकड़ों लोगों को रोका गया. पुलिसकर्मियों ने ऐसे चालकों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगली बार न केवल भारी जुर्माना लगेगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी होगी. इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की. पुलिस की इस सख्ती के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है, और अब यातायात नियमों की अनदेखी करना आसान नहीं होगा. अंत में थाना प्रभारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि लोगों की जान की रक्षा करना है. हेलमेट न पहनना खुद की जान के साथ खिलवाड़ है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है