नाला. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को सुहागिनों ने सुहाग अक्षुण्ण रखने के लिए वट सावित्री की पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि इस व्रत को रखने एवं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त होता है. कुछ महिलाए पुत्र प्राप्ति के लिए भी यह व्रत करती हैं. सुहागिन सुहाग की सलामती को लेकर भी यह त्योहार निर्जला उपवास कर मनाती हैं. महिलाओं ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर पति की हर विपत्ति में रक्षा करने एवं सदा सुहागिन बने रहने की मन्नतें की. वट वृक्ष के पत्ते, पंखा, रोली, मोली, कुमकुम, सिंदूर, धूप, दीप, फल, ठेंकुआ आदि थाली में सजाकर बट वृक्ष को अर्पण किया. इसके बाद पर प्रसाद ग्रहण किया. लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है