नाला. नाला स्थित गोपालपुर में मंगलवार को समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी जयदेव माजी का 12वां शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी एवं परिजनों ने स्व. माजी की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर याद किया. मौके पर अशोक माजी एवं उनके परिजनों ने समारोह का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता गणेश चंद्र मित्रा ने की. इस अवसर पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव ने स्व. जयदेव माजी की समाजसेवा तथा राजनीति में अहम भूमिका के बारे अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि स्व. माजी द्वारा समाज में समानता और गरीबों को हक दिलाने को लेकर किए गए आंदोलन को भुलाया नहीं जा सकता है. एकीकृत बिहार राज्य में लालू प्रसाद यादव की सरकार में विभिन्न कमेटी के अलावा झारखंड ऑटोनोमस काउंसिल के सदस्य रहे जयदेव माजी ने अपना जीवन सादगी से बिताया. मौके पर स्व. माजी के पुत्र परान माजी, अशोक माजी, पुत्री गोरबी पातर, लक्ष्मी मंडल, रेखा माजी, नरेश पातर, राधा विनोद मंडल, महेश कपूर, गुणधर मंडल, गौरी सिंह, गौर घोष, अमर माजी, शिक्षानंद मुर्मू, शिवनंद यादव, गणेश भंडारी, जयदेव घोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है