प्रतिनिधि, जामताड़ा. मारवाड़ी युवा मंच की समृद्धि शाखा ने भव्य बाल कांवर यात्रा का आयोजन किया. यात्रा की शुरुआत जामताड़ा के पवित्र अजय नदी से हुई, जहां श्रद्धालु बच्चों ने पारंपरिक विधि से गंगाजल भरा और हर-हर महादेव के जयकारा के साथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया. यात्रा में भगवान शिव और माता पार्वती की सुंदर झांकी भी निकाली गयी, जिसे देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यात्रा का समापन हटिया शिव मंदिर में हुआ, जहां नन्हें भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक किया. इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर समृद्धि शाखा अध्यक्ष सुमन टिबड़ेवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव वसुंधरा जटिया, कोषाध्यक्ष खुशबू लोहारिका, सुमित कुमार जालान, वंदना नारनोलिया, नीतू परशुरामका, शिवी पोद्दार, प्रीति अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, रोहित लोहारुका, अंकुर डोकानिया, सूरज अग्रवाल सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है