जामताड़ा. जामताड़ा के पाकडीह निवासी सह लेखक दुलाल राणा बनफूल (80) का निधन बुधवार को हो गया. इनके निधन से परिवार में शोक की लहर है. इन्होंने दो किताबें लिखी थी. पहला माटी की गुड़िया व दूसरा धूल के फूल. जानकारी के अनुसार दुलाल राणा जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा से शिक्षा दीक्षा प्राप्त की थी. उनके निधन शिक्षा जगत में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है