प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक से लेकर करमाटांड़-मधुपुर रोड बजरंगबली मंडलपाडा तक लगातार सड़क जाम की समस्या हो रही थी. इसे लेकर आए दिन पब्लिक एवं चालकों में हमेशा कुछ ना कुछ झड़प होते रहता था. बुधवार को सीओ चोनाराम हेंब्रम के नेतृत्व में अमीन ने जमीन अतिक्रमण की मापी की गयी. मापी के दौरान जिस दुकानदारों का दुकान एवं छावनी अतिक्रमण में पाया गया है, वैसे दुकानदारों को 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण से हटाने के लिए कहा गया. सीओ ने कहा कि करमाटांड़ मुख्य बाजार में आए दिन सडक जाम की समस्या बनी रहती है. इसे देखते हुए अंचल निरीक्षक हितेश दास, अमीन महताब अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, थाना के एएसआइ रघुवंश सिंह एवं पुलिस बल ने अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इसमें दुकानदार की ओर से किये गये अतिक्रमण की मापी की गयी. इस दौरान लगभग 40 दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया. यदि उनके द्वारा नहीं हटाया जाता है तो वैसी स्थिति में दुकानदारों को नोटिस किया जाएगा, तत्पश्चात प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा. साथ ही करमाटांड़ मुख्य बाजार के सुभाष चौक बाजार से भी अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाया जाएगा. वहां भी जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. सीओ ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन के समीप टेंपो चालक द्वारा टेंपो खड़ा करके बाजार को जाम किया जाता है. सभी टेंपो चालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए वहां से हटाया. कहा कि दोबारा स्टेशन के बाहर रोड पर टेंपो देखा गया तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही व्यवसायिक वर्ग के लोगों द्वारा मुख्य बाजार में दिन में बड़ी वाहन खड़ा करके समान अनलोडिंग किया जाता है. जिसको लेकर भी बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. वैसी स्थिति में रात्रि 8 बजे के बाद से सुबह 8 तक अपने सामान को लोडिंग एवं अनलोडिंग करने का समय तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है