कुंडहित. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ एलएडीसी उत्तम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, बीडीओ जमाले राजा, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में आमजन, विशेषकर महिलाएं उपस्थित रहीं. एलएडीसी उत्तम कुमार ने कहा कि यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य आम नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना एवं उन्हें सरकार द्वारा संचालित सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि डालसा के माध्यम से सुलह योग्य मामलों का आपसी सहमति से समाधान किया जाता है तथा पीड़ितों को आवश्यक आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है. उन्होंने अपील की कि यदि किसी के आसपास कोई पीड़ित व्यक्ति हो, तो उसकी जानकारी डालसा को अवश्य दें, ताकि उसकी यथासंभव मदद की जा सके. शिविर के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें. अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि सभी को मिलकर जरूरतमंदों तक सरकारी सहायता पहुंचानी चाहिए, ताकि उनका समग्र सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके. शिविर में प्रखंड, अंचल, बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, आधार, श्रम एवं जेएसएलपीएस आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए. इन स्टॉलों के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कई योजनाओं के तहत आवेदन भी प्राप्त किए गए. इस अवसर पर कई लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, कृषि ऋण, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, छात्राओं के बीच कॉपी-कलम, तथा सखी मंडलों को ऋण आदि वितरित किए गए. मंच संचालन जनसेवक चंचल दास ने किया. मौके पर बीसीओ संजय कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ तापस मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, पारा लीगल वॉलेंटियर गोपीनाथ घोष, गोराचांद सिंह, सीमा घोष, ननीगोपाल गोराई, दुलाल चंद्र भूई, किशोर सोरेन, समीर मंडल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है