नाला. नाला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित नीचेपाड़ा में शुक्रवार को डोभा में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही लश्कर मरांडी (58) के रूप में हुई है. मृतक सुबह में किसी काम के लिए घर से बाहर गया था. काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने एक डोभा में शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डोभा से शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. मृतक की पत्नी तुरु मरांडी के आवेदन पर नाला थाने में यूडी केस संख्या 03/25 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है