22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत

नारायणपुर. नारायणपुर-करमदहा मुख्य मार्ग पर लखनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी.

आक्रोश. परिजनों ने नारायणपुर-करमदहा मुख्य मार्ग घंटे भर किया जाम प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर-करमदहा मुख्य मार्ग पर लखनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 के आसपास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सबनपुर गांव निवासी चांदु मंडल (55 वर्ष) साइकिल से अनाज फेरी का काम करता थे. प्रतिदिन की भांति मंगलवार की दोपहर भी फेरी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लखनपुर गांव के समीप किसी ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला. इधर, घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर नारायणपुर थाना मोड पहुंच गए. वाहन में ही शव को रखा और परिजनों ने थाना मोड़ के समीप ख़डे होकर बांस लगा दी और सड़क जाम कर दिया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. परिजन प्रशासन से इस बात पर अड़े हुए थे कि जिस ट्रैक्टर के चालक ने घटना को अंजाम दिया है, उसे पकड़ कर थाने लाया जाए. उसके मालिक को भी बुलाया जाए, तब जाकर कोई निर्णय होगा. हालांकि, पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को संदेह के आधार पर थाने ले आयी है. वहीं, घंटे भर मान मनोबल के बाद जब बीडीओ ने उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया और तत्काल आर्थिक मदद भी दी, तब जाकर सड़क जाम हटाया गया. वहीं घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना था कि चांदु मंडल दैनिक फेरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel