संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू के निर्देशानुसार झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं मंत्री डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली पहुंचकर दोनों वरिष्ठ नेता झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे, जो वर्तमान में गंगा राम अस्पताल, दिल्ली में इलाजरत हैं. गुरुजी की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है और उनका इलाज जारी है. दिल्ली रवाना होने से पूर्व डॉ इरफान अंसारी ने दूरभाष पर बताया कि गुरुजी झारखंड के निर्माता हैं, हमारे सर्वस्व हैं. ऐसे समय में जब उनकी तबीयत नाजुक है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनका हालचाल लेने दिल्ली जाएं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. चाहता हूं कि वह जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है