मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के डोमरडीहा और बड़बाद में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि विकास की ओर एक बड़ा कदम है. पुल के साथ-साथ आने वाले समय में सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू कराया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि पुल बन जाने से लोग मुख्यधारा से जुड़ेंगे और उनका सामाजिक व आर्थिक विकास ओर भी तेजी से होगा. वर्षों से जो क्षेत्र पिछड़ गया था, वह अब तेजी से आगे बढ़ेगा. मौके पर यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द इस क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण शुरू होगा. इससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है