22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमोई में पूर्व मुखिया के परिजनों से मिले मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान ने कहा कि हार्ट अटैक से मौत कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ा कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है.

संवाददाता, जामताड़ा. मिहिजाम के अमोई गांव स्थित लोहार टोला के पूर्व मुखिया हराधन किस्कू के असमय निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रविवार को पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि आज जामताड़ा में ही तीन लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. यह अत्यंत गंभीर विषय है. हमें आशंका है कि कहीं यह कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ा कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है. इस संदर्भ में स्थिति की गहन जांच कराना आवश्यक है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मृतकों के सभी सैंपलों की कोविड जांच तुरंत करवायी जाए और मेडिकल इतिहास की समीक्षा की जाए, ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके. कहा कि हमारा विभाग पूरी तरह सतर्क है. हर संभावित कारण की वैज्ञानिक ढंग से जांच की जाएगी. यदि कोई पैटर्न या सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली स्थिति सामने आती है, तो हम तत्काल आवश्यक कदम उठाएंगे. सरकार और स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी अस्वाभाविक लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें और घबराएं नहीं, राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel