विद्यासागर. करमाटांड़ के मंझलाडीह गांव में एक नाबालिग लड़की की माैत हो गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के एसआइ विकास कुमार तिवारी एवं कमलेश कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामले में पूछताछ करने पर लड़की में बीमारी की बात सामने आई, जो विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर करमाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां ऑन द स्पॉट चिकित्सक डॉ विशाल कुमार दिशांघी ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है