प्रतिनिधि, नारायणपुर. देश में नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को अग्रसेन भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी व प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष हौ गये. नरेंद्र मोदी ने भारत में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है. यह 11 वर्ष केवल प्रशासनिक उपलब्धियां नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव और वैश्विक मंच पर भारत की पुन: प्रतिष्ठा का कालखंड है. कहा कि मोदी युग भारत के वैश्विक नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का युग है. आने वाला समय मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने का है. पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया, जिसकी पुष्टि विश्व बैंक द्वारा की गई है. हर घर नल से जल योजना झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. उन्होंने कहा कैग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2014 तक 20 दिनों तक युद्ध करने लायक गोला-बारूद हुआ करता था, लेकिन आज हम दर्जनों से अधिक देश को हथियार सप्लाई कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर के देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है. आने वाले समय में राफेल बनाने का काम भी हमारे देश में होगा. यह भारत का रक्षा की दृष्टि में स्वदेशीकरण है. आज चीन की विश्वसनीयता दुनिया में गिरी है और भारत की विश्वसनीयता बढ़ी है. आज दुनियाभर के देश भारत से शस्त्र की मांग कर रहे हैं. विकसित भारत का मतलब है – समृद्ध और संपन्न और सुरक्षित भारत. शिक्षा के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई शिक्षा प्रणाली लागू हो रही है. मेडिकल की पढ़ाई स्थानीय भाषा में पढ़ सकते हैं. भारत को शक्तिशाली देश कि भारत को शक्तिशाली देश बनाना है तो एकजुट होकर चलना होगा. कुछ लोग तोड़ने की राजनीति करते हैं, लेकिन हम जोड़ने की राजनीति करते हैं. नए भारत के निर्माण के लिए हमें कार्य करना है. कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र मंडल ने प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष दृढ़ भारत के नव निर्माण की मजबूत नींव है. उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में चौथी आर्थिक महाशक्ति बना है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मितेश साह व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप हेंब्रम ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, भाजपा नेता सुनील हांसदा, माधव चंद्र महतो़, दीपक सिन्हा, द्वारिका सिंह, आनंद पोद्दार, रमेश ओझा, सुजाता सिंह भैया, संजय मंडल, संजय पोद्दार, चंदन राउत, मंगल सोरेन, लोकेश महतो, सुखिंद्र टुडू, राजेश मंडल, जावेद अंसारी, झूमा देवी, दिनेश पांडेय, पिंटू पांडेय, रवि महतो, राजू मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है