बिंदापाथर. नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बिंदापाथर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में विभिन्न अभिलेखों की जांच की. बीट पुलिसिंग सहित क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पर ध्यान रखने का निर्देश थाना प्रभारी बालाजी राजहंस को दिया. एसडीपीओ ने बताया रूटीन कार्यक्रम के तहत थाने का निरीक्षण किया. सभी अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद संतोषजनक पाया. मौके पर बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है