26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला की टीम ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बनायी जगह

तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का समापन हुआ. सभी टीम की खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया.

संवाददाता, जामताड़ा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को अंडर-17 में बालक वर्ग के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें सभी छह प्रखंड से जामताड़ा से उत्क्रमित हाई स्कूल चालना, प्लस टू हाई स्कूल मंझलाडीह, आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला, आरके प्लस टू हाई स्कूल बागडेहरी, उत्क्रमित हाई स्कूल चैनपुर बोर्ड व आरजीआरजी हाई स्कूल करमाटांड़ की टीम के बीच मैच खेला गया. सभी टीम की खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला और आरजीआरजी हाई स्कूल करमाटांड़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीम की खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पायी. इसके बाद ट्राइब्रेकर से मैच का नतीजा निकाला गया. इसमें नाला की टीम ने दो गोल दागकर करमाटांड़ को पराजित कर दिया. साथ ही नाला की टीम ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बना ली. इससे नाला के खिलाड़ियों में उत्साह है. अब यह टीम सात जुलाई को प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल प्रतियोगिता में खेलेगी. इससे पहले समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति आदि ने किया. मौके पर एडीपीओ मनोज कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel