कुंडहित. बागडेहरी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कुंडहित सीओ सीताराम महतो ने की. बैठक में बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई अजय कुमार केरकट्टा उपस्थित थे. इस अवसर पर ईद एवं रामनवमी को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सीओ ने कहा कि पूजा एवं जुलूस के दौरान गाइडलाइन का पालन करना है. रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निर्धारित मार्ग एवं समय पर ही निकाला जाए. जुलूस में डीजे कम साउंड में बजाया जाना है और सिर्फ धार्मिक गीत ही बजाना है. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के स्वयंसेवक सक्रिय रहेंगे और किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखना है और किसी प्रकार की कोई बात होगी तो अविलंब पुलिस को सूचना देने की बात कही गयी. वहीं ईद की नमाज को लेकर समय सारणी की भी चर्चा की गयी. साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने की अपील की गयी. कहा कि इस दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट ना करें और नियम का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार काे मनायें. मौके पर बनमाली मंडल, दुलाल माजी, शेख साबिर, रफीक खान, अरुण मुखर्जी, नारायण चंद्र घोष, अनवर खान, जाकिर खान, भीम चंद्र माजी, आशिक शेख, धर्मदास मंडल आदि शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. रमजान के आखिरी जुम्मा पर मस्जिदों में जुटे लोग : नारायणपुर. रमजान के पाक महीने का अलविदा जुम्मा पर नारायणपुर प्रखंड के जामा मस्जिद के अलावा कोरीडीह, ईदगाह टोला महतोडीह, मुकुंदपुर व पतरोडीह समेत गांव-मोहल्ले की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में सुबह से ही रोजेदारों का आना शुरू हुआ. ग्यारह बजते-बजते सभी मस्जिदें रोजेदारों से भर गयी. जगह नहीं मिलने पर लोग मस्जिदों के बाहर सड़कों और गलियों में बैठकर नमाज अदा करने लगे. इस अवसर पर रमजान के आखिरी जुम्मे की फजीलत के बारे में मौलानाओं ने बयां किया. फिर खुतबा पढ़ा कर नमाजियों को नमाज अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. मौलाना अब्दुल रज्जाक ने कादरी मस्जिद ईदगाह टोला महतोडीह में जुम्मे की नमाज अदा करायी. मौके पर इमाम मो कलाम, मुस्ताक शेख, नूर आलम व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है