24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी, योग्य लाभुकों को करें आच्छादित : डीसी

अधिकतर किसान पूंजी के अभाव में एवं जागरूकता के अभाव में कृषि कार्य से वंचित हो रहे हैं, जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कृषि विभाग, मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा जिले में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन अधिकतर किसान पूंजी के अभाव में एवं जागरूकता के अभाव में कृषि कार्य से वंचित हो रहे हैं, जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा वैसे किसानों को चिह्नित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ें. इसके अलावा आम बागवानी, लीची, इमारती पेड़, मत्स्यपालन आदि को लेकर प्रोत्साहित करें, साथ ही उन्हें केसीसी ऋण से आच्छादित करें. कहा कि यहां की जलवायु के अनुसार कृषि संबंधित कार्ययोजना तैयार करें एवं उसी अनुरूप किसानों को जलवायु आधारित कृषि कार्य को प्रोत्साहन दें. कृषक पाठशाला के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. पुराने वित्तीय वर्ष में भूमि संरक्षण की ओर से तालाब जीर्णोद्धार, पर्कोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा कर बारिश से पहले पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं मत्स्य विभाग संचालित वेद व्यास आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं राजस्व वसूली आदि बिंदुओं पर समीक्षा की. पशुपालन एवं गव्य विकास की समीक्षा कर दुधारू गाय, जोड़ा बैल वितरण आदि का योग्य लाभुकों के बीच वितरण करने को कहा. डीसी ने कहा कि योग्य लाभुकों को हर हाल में योजनाओं से आच्छादित करें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीएओ लव कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप रजक, डीसीओ सुजीत सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel