– रानीसती मंदिर से गाँधी मैदान तक मैराथन दौड़ का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. मादक पदार्थ निषेध थीम पर गुरुवार को रानीसती मंदिर से गाँधी मैदान तक जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसपी राज कुमार मेहता व डीडीसी निरंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. मैराथन दौड़ रानी सती मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड, इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान में सभा में तब्दील हो गया. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता ने कहा, नशा के विरुद्ध समाज में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. आज से हमलोग कहें नो ड्रग्स, नशा को न करना है, इसके लिए कृत संकल्पित होकर अपने समाज में युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार करना है. नशा छोड़कर मुख्य दिशा की ओर लौटना है. एक बार नशा का उपयोग करने पर इसका लत लग जाता है जो आसानी से नहीं छूटता है. उन्होंने आग्रह किया कि अगर कहीं नशे का कारोबार हो रहा है, तो इसकी सूचना आप निकटतम थाने, डीएसपी को दें, कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एसपी ने उपस्थित लोगों को नशा के सेवन से बचने एवं नशा का त्याग करने की शपथ दिलायी. नशा से समाज प्रदूषित और परिवार विघटित होता है : डीडीसी डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि इस दिन को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है, संयुक्त राष्ट्र संघ ने आज के ही दिन वर्ष 1987 में इस दिवस को मनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि समाज में इसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को बढ़ चढ कर भाग लेना है, ताकि जो युवा गलत रास्ते पर ना जाएं. क्योंकि नशा से समाज प्रदूषित और परिवार विघटित होता है. इसलिए नशे को ना कहें. मैराथन दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीएसओ राजशेखर, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, दीपक दुबे, खेलो इंडिया के कोच बजरंगी प्रियरंजन, डे बोर्डिंग कोच मो ईद्रिश, मधुसूदन मंडल, राजकुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है