फतेहपुर. झामुमो की बैठक पार्टी कार्यालय में हिदायत मियां की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो एवं महासचिव वकील सोरेन मौजूद थे. बैठक में फतेहपुर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए इम्तियाज अंसारी ने निजाम मियां के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. निजाम मियां को फतेहपुर पंचायत अध्यक्ष घोषित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा नवचयनित पंचायत अध्यक्ष संगठन की मजबूती और जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे. वहीं सचिव वकील सोरेन ने कहा निजाम मियां जैसे समर्पित कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी मिलना संगठन के लिए सकारात्मक संकेत है. नवचयनित पंचायत अध्यक्ष निजाम मियां ने सभी साथियों के प्रति आभार जताया. मौके पर रशीद मियां, अनाउल अंसारी, मसरुद्दीन अंसारी, परमानंद मंडल, मंजूर मियां, मिठू मियां, विमल मंडल, सुकुमार बाउरी, रजाउल अंसारी, शमशेर अंसारी, असगर अंसारी, सईम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है