25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

जामताड़ा. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को लेकर बैठक की.

जामताड़ा. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को लेकर बैठक की. जिला स्तर पर नियुक्त किए गए 11 सदस्यीय चयन टीम ने भाग लिया. डीएसइ ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने प्रखंडों में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र छात्राओं को जानकारी दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों के लिए भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. पुरस्कार विजेता को गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेने का अवसर मिलता है. साथ ही नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है. यह पुरस्कार देशभर के 5 से 18 वर्ष तक की आयु के उन बच्चों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है. डीएसइ ने कहा कि यह पुरस्कार उन बच्चों को एक मंच प्रदान करता है, जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित आधिकारिक पोर्टल https://awards.gov.in/या जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. वहीं प्रधान सहायक दिलीप कुमार हेम्ब्रम ने बताया कि कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने विद्यालय के पोषक गाँव के 5 से 18 वर्ष के असाधारण कार्य करने वाले प्रतिभावान बच्चों का पोर्टल में अधिक से अधिक संख्या में नामांकन करायें. मौके पर जिला स्तरीय चयन टीम के सदस्य शिक्षक विद्यासागर, विनोद बिहारी हेंब्रम, रंजीत कुमार डे, बलदेव रक्षित, परिमल कुमार मंडल, रासबिहारी मुर्मू, दिवाकर पॉल, प्रमोद तांती, अनमोल पंडित, आजाद हुसैन, नंदलाल सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel