26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषण प्रतियोगिता में नूरजहां व निशा ने मारी बाजी

जामताड़ा. इंडोर स्टेडियम जीतुडंगाल में शनिवार को मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिलास्तरीय भाषण, युवा संगोष्ठी व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, जामताड़ा. इंडोर स्टेडियम जीतुडंगाल में शनिवार को मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिलास्तरीय भाषण, युवा संगोष्ठी व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालय एवं कॉलेज से करीब 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूर जहां खातून, द्वितीय स्थान निशा कुमारी, तृतीय स्थान पर सौभिक कुमार मंडल रहे. युवा संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हीना कुमारी, द्वितीय स्थान पर सोनल कुमारी एवं लक्ष्मी ठाकुर, तृतीय स्थान पर अन्विषा सिंह रहीं. निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर शौकीना खातून, द्वितीय स्थान पर खुशबू परवीन, तृतीय स्थान पर सोनाली कुमारी रहीं. ये सभी आगामी प्रमंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जामताड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार ने प्रतिभागियों को नशा से नाता तोड़ने एवं नशा मुक्त युवा पीढ़ी निर्माण करने का संदेश दिया. मौके पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, डे बोर्डिंग कोच विजय विश्वकर्मा, मो इद्रिश, खेलो इंडिया के कोच बजरंगी, प्रियरंजन, राजकुमार मंडल, मधुसूदन मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel