27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब रेलवे स्टेशनों पर एक जैसा दिखेंगी घड़ियां, डिजाइनिंग के लिए होगी प्रतियोगिता

यदि आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो रेलवे स्टेशन पर लगी घड़ियों को जरूर देखे होंगे. हर स्टेशन पर घड़ियों की अलग-अलग डिजाइन होती है.

– 31 मई तक मौलिक डिजाइन बनाकर रेलवे को [email protected] पर भेजना होगा – प्रोफशनल, कॉलेज और स्कूली छात्र तीन कैटेगरी में कर सकेंगे आवेदन – विजेता को मिलेगा पांच लाख रुपये का पुरस्कार उमेश कुमार, जामताड़ा यदि आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो रेलवे स्टेशन पर लगी घड़ियों को जरूर देखे होंगे. हर स्टेशन पर घड़ियों की अलग-अलग डिजाइन होती है. कहीं गोलाकार घंटे वाली घड़ियां दिखाई देती हैं, तो कहीं डिजिटल घड़ियां, लेकिन अब यह स्थिति बदलेगी. भारतीय रेलवे स्टेशनों पर लगने वाली घड़ियों को एक समान रूप देने की तैयारी में है. यानी अब किसी भी स्टेशन पर जायेंगे, तो वहां लगी घड़ियों की डिजाइन एक जैसा होगी. घड़ी की डिजाइन कैसी होगी, यह अभी तय नहीं है, लेकिन रेलवे ने इसमें आम नागरिकों की राय जानने की एक पहल की है. उसे राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिजाइन प्रतियोगिता का रूप दिया गया है. आम लोगों की भेजी गयी डिजाइनों में किसी एक पर रेलवे की टीम अंतिम मुहर लगायेगी. चयनित डिजाइन के अनुसार सभी रेलवे स्टेशनों पर घड़ियां लगाई जायेंगीं. इसके अलावा, विजेता को रेलवे की ओर से पुरस्कार भी दिया जायेगा. रेलवे ने डिजिटल घड़ी डिजाइनिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन मांगे हैं. डिजिटल घड़ियों की डिजाइनिंग के लिए प्रतियोगिता शुरू की गयी है. इसमें शामिल होने के लिए आपको मौलिक डिजाइन बनाकर रेलवे को [email protected] पर भेजना होगा. 31 मई तक का है समय : प्रतियोगिता में इंट्री भेजने की तिथि 1 मई से 31 मई तक है. प्रतियोगिता तीन श्रेणी प्रोफेशनल, कॉलेज स्तरीय और स्कूली विद्यार्थी की कैटेगरी में होगी. विजेता को 5 लाख रुपये तक का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसी तरह हर कैटेगरी में 5 विजेताओं को 50-50 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार की घोषणा अंतिम तिथि के बाद की जाएगी. पुरस्कार लेने के लिए रेलवे एक साथी के साथ पुरस्कार स्थल तक जाने के लिए 3 एसी का पास भी उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel