संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रवि आनंद ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान आमजनों की समस्याओं को सुना गया. सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी से गुहार लगायी. डीसी ने सभी आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान जमीन बंटवारा, राजस्व कर्मचारी का एसीपी/एमएसपी का लाभ, फर्जी दस्तावेज पर मकान निर्माण, बिजली बिल सुधार, कर्मी का स्थानांतरण, जमीन पर जबरदस्ती कार्य, नगर निकाय के वार्ड 18 में जल जमाव, अबुआ आवास, सामुदायिक लाइब्रेरी में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने, डीवीसी विस्थापित, परिवहन विभाग द्वारा वाहन का चालान, मनरेगा वेटिंग लिस्ट जेई, बच्ची द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र में मुखिया द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने, डुप्लीकेट सीएलसी निर्गत करने, भू-अर्जन से जुड़े मामले, रैयतों का मुआवजा भुगतान, राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई. डीसी ने कहा कि करीब 40 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जबकि कुछ शिकायतों पर जांचोपरांत कार्रवाई की बात कही. उन शिकायतों की स्थल जांच के लिए पदाधिकारी को 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार के उपरांत डीसी ने समाहरणालय के पोर्टिको के समीप खड़े दिव्यांग युवक से उनकी परेशानी के बारे में पूछा. युवक ने रोते हुए बताया कि वो बैंक में केसीसी ऋण में लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन लेकर बैंक गया था, किंतु बैंक कर्मी द्वारा उचित जानकारी नहीं दी गयी, इसलिए वो अपनी शिकायत को लेकर उपायुक्त के समक्ष आ रहा था. डीसी ने उनकी शिकायत को सुनकर अपना नंबर देते हुए कहा कि आप अपनी शिकायत हमें व्हाट्सएप पर भेज दें, शिकायत पर समुचित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है