नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न देवालयों में बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देवी-देवताओं की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के करमदहा में स्थिति दुखहरणनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा-अर्चना की. पूजा से पूर्व श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप से होकर गुजरने वाली बराकर नदी में स्नान कर कलश में जल भरकर मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने दुखहरण बाबा का जलाभिषेक किया. शिव भक्तों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति हमने इस वर्ष भी ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बाबा दुखहरणनाथ की पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए मंगलकामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है