पंजनियां पंचायत अंतर्गत बाड़ेडीह गांव की है घटना संवाददाता, जामताड़ा. थाना क्षेत्र के पंजनियां पंचायत अंतर्गत बाड़ेडीह गांव के शिवलाल हेंब्रम की मौत बराकर नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक शिवलाल हेंब्रम (65) शुक्रवार की शाम मछली मारने बराकर नदी गये थे. नदी में तेज बहाव के कारण शिवलाल डूब गये. रात को जब शिवलाल घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो देखा कि बराकर नदी में शिवलाल का शव तैर रहा है. परिजनों ने शव को नदी से बाहर निकाल कर घर लाया. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह समाजसेवी सुभाष मिर्धा बाड़ेडीह गांव पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद इसकी सूचना पंजनिया के मुखिया सह झामुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू को दी. सूचना पाकर मुखिया बाड़ेडीह पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद जामताड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं घटना की जानकारी मुखिया नरेंद्र मुर्मू ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी को दी. मंत्री ने आपदा के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने मुखिया को बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द दी जायेगी. बता दें कि मृतक शिवलाल अपने पीछे पत्नी अलावा पांच पुत्र को छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है