विद्यासागर. करमाटांड़-करों रोड पर मिशन चौक के पास आगे चल रहे बाइक को पीछे से एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इस दौरान बाइक सवार सफाउल अंसारी को गंभीर चोट लगी है, जिसमें उनके बाएं हाथ टूट गया है और सिर फट गया है. गंभीर चोट लगने के कारण उसे तुरंत जामताड़ा अस्पताल लाया गया है. बताया कि एक बाइक ठाढ़ी निवासी सफाउल अंसारी चला रहा था और दूसरा बाइक सिकटिया निवासी अनूप सिंह चला रहा था. इसी दौरान अनूप सिंह ने पीछे से सफाउल अंसारी को ठोकर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है