26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स में इलाज कराकर मंत्री योगेंद्र महतो ने बढ़ाया भरोसा : डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता लगातार आलोचना करते हैं, लेकिन जब स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार दिख रहा है तो उन्हें कभी-कभी सराहना भी करनी चाहिए.

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के सकारात्मक परिणामों को साझा करते हुए मंत्री योगेंद्र महतो का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. डॉ अंसारी ने कहा कि मंत्री योगेंद्र महतो को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने रिम्स अस्पताल की सेवाओं पर भरोसा जताया और अपनी धर्मपत्नी के साथ यहां आकर इलाज कराया. यह रिम्स के प्रति उनके विश्वास और हमारी मेहनत का प्रमाण है. कहा कि विपक्ष के कुछ नेता लगातार आलोचना करते हैं, लेकिन जब स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार दिख रहा है तो उन्हें कभी-कभी सराहना भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं आलोचना से नहीं घबराता, लेकिन आलोचना तथ्य पर आधारित होनी चाहिए, न कि राजनीति से प्रेरित. आज जब हमारे ही मंत्रीगण रिम्स पर विश्वास कर इलाज करा रहे हैं, तो यह हमारे डॉक्टरों और हमारी व्यवस्था की सफलता का संकेत है. मंत्री ने कहा कि जब से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी एक डॉक्टर को सौंपी गयी है, तबसे बदलाव स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहे हैं. हमने सिस्टम को ठीक करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. आज रिम्स में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, क्योंकि लोगों का भरोसा लौट रहा है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े और सकारात्मक बदलाव होंगे. हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना मेरा संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel