26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति सदस्य व पति की वज्रपात से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

खाजूरी-जोड़बहिंगा मार्ग पर हुआ हादसा. दोनों नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत से अपने रिश्तेदार के घर, कुंडहित प्रखंड स्थित जोड़बाहिंगा जा रहे थे.

कुंडहित. कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजूरी-जोड़बाहिंगा सड़क पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पंचायत समिति सदस्य आरती टुडू (50) और उनके पति पांडु मरांडी (55) की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत से अपने रिश्तेदार के घर, कुंडहित प्रखंड स्थित जोड़बाहिंगा जा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे खाजूरी से निकलने के कुछ देर बाद तेज बारिश और अचानक हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की जान चली गयी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस सेवा को जानकारी दी. तत्पश्चात कुंडहित पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पुलिस ने पंचनामा कर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए जामताड़ा भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, अंचलाधिकारी कयूम अंसारी और कुंडहित सीओ सीताराम महतो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दुखद घटना से मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों में शोक व्याप्त है. पंचायत समिति सदस्य के तीन संतान हैं—दो बेटियां और एक बेटा—जिनमें एक बेटी नाला कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ती है. घटना ने पूरे क्षेत्र को दुख की भावना से भर दिया है. स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी सभी ने गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है. वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन की असुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी जा रही है.

उपप्रमुख व पंसस ने किया शोक व्यक्त :

नाला.

मौत की खबर सुनकर उपप्रमुख समर माजी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ने शोक व्यक्त की है. माजी ने बताया कि पति-पत्नी दोनों अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही कुंडहित पहुंचे एवं शोक संवेदना प्रकट की. बताया कि वह काफी मिलनसार एवं कर्मठ सदस्य थे. गरीब मजदूर किसान की समस्या समाधान के लिए हमेशा मुखर रहते थे. उनके चले जाने से पंचायत समिति ने एक अच्छा सदस्य खो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel