जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया. अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रथम मासिक परीक्षा तथा उत्तर पुस्तिकाओं को देखा. बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त की. अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था बच्चों में पठन, लेखन एवं गणना क्षमता को बेहतर बनाया जाए, जिससे निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके. इसी दिशा में अभिभावकों से भी महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए, जिनसे शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके. शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ सकारात्मक एवं रचनात्मक संवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है