कुंडहित. बेनीगंज आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर पंसस ममता दास की अध्यक्षता में आमसभा हुई. सहायिका पद के लिए 3 लाभार्थी पार्वती टुडू, शेफाली सोरेन एवं उमिता हेंब्रम ने दावेदारी प्रस्तुत की. मौजूद महिला पर्यवेक्षिका निर्मला हेंब्रम ने तीनों का नाम बतौर उम्मीदवार घोषित किया. लोगों को चयन प्रक्रिया की मार्गदर्शिका पढ़कर सुनाया. शैक्षणिक अंक अधिक रहने पर पार्वती टुडू का चयन सहायिका पद के लिए किया गया. चयन के उपरांत चयनित पार्वती टुडू को बधाई देकर आमसभा का समापन हुआ. मौके पर शिक्षक गणेश चंद्र मंडल, पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू, सबीना हेंब्रम, एएनएम मदीना मोमिना खातून, सेविका नयनतारा बेसरा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है