कुंडहित. प्रखंड के अगैया आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई. आमसभा की अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा ने की. आमसभा में ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया के सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. सेविका पद के लिए सावित्री मुर्मू, नीलम कुमारी, पार्वती मरांडी, प्रबिनी सोरेन, प्रियंका सोरेन ने अपनी दावेदारी पेश की. उच्चतम शैक्षणिक अंक के आधार पर पार्वती मरांडी को सेविका पद के लिए चयन किया गया. शांतिपूर्ण ढंग से चयन के उपरांत पार्वती मरांडी को बधाई देकर सभा का समापन हुआ. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, पंसस सुरुवाली मुर्मू, एसआइ पंकज कुमार, शिक्षक वकील पावरिया, पर्यवेक्षिका निर्मला हेंब्रम, सबीना हेंब्रम सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है