संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में भू- अर्जन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू अर्जन से जुड़े बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. डीसी ने रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान जल्द से जल्द करने को कहा. बताया गया कि उक्त परियोजना के लिए 28 मौजा में से 19 मौजा का पंचाट बन गया है. उन्होंने नौ मौजा का पंचाट एवं नोटिस एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. परियोजना के लिए कुल 28 ग्रामों के जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. उन्होंने कार्य को पूर्ण करने के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रखने एवं चार मौजा का पंचाट बनाने के लिए नोटिस तैयार करने का निर्देश दिया. कहा अगर कोई समस्या है तो हमें बताएं. मौके पर एसी पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, साइट इंजीनियर ऋषिकेश नारायण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है