जामताड़ा. सीओ सह प्रभारी एमओ अबिश्वर मुर्मू ने शनिवार को मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जून एवं जुलाई माह के खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही लाभुकों के ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति की भी जांच की गयी. मिहिजाम नगर परिषद के अंतर्गत संचालित ममता देवी, नरेश कुमार जैन एवं दीपिका दास की जन वितरण दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया. अबिश्वर मुर्मू ने लाभुकों से सीधा संवाद कर यह जाना कि उन्हें नियमित रूप से अनाज प्राप्त हो रहा है या नहीं. वितरण प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जा रही है या नहीं. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया को 100 प्रतिशत पूरा किया जाए, ताकि सभी लाभुकों को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है