नारायणपुर. जनजातीय गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के कुरता पंचायत भवन में शिविर लगाया गया. शिविर में कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पीएम विश्वकर्मा, जन वितरण प्रणाली, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, आवास आदि के स्टॉल लगाये गये. डीडीसी निरंजन कुमार ने पंचायत भवन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने इस अभियान के तहत लोगों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने एवं टीकाकरण कार्य करने पर जोर दिया. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, टीवीओ डॉ. सुशील टुडू, मुखिया परमानंद मरांडी, पंचायत सचिव पम्पा मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है